सहारनपुर, अगस्त 9 -- चंद्रनगर स्थित आशा मॉडर्न स्कूल के तत्वावधान में आयोजित सीबीएसई क्लस्टर-19 अंडर-19 बास्केटबॉल टूर्नामेंट में मेरठ पब्लिक स्कूल मेरठ कैंट की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता का खिताब अपने नाम किया। प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और एनसीआर क्षेत्र से आई कुल 63 टीमों ने भाग लिया, जिसमें 62 मुकाबले खेले गए। छह दिन तक चले इस जबरदस्त मुकाबले में खिलाड़ियों ने खेल भावना, अनुशासन और उत्कृष्ट कौशल का परिचय दिया। बड़ौत (बागपत) स्थित चौधरी केहर सिंह दिव्य पब्लिक स्कूल ने बेहतरीन प्रदर्शन कर प्रथम उपविजेता का स्थान प्राप्त किया, जबकि द एशियन स्कूल देहरादून और मयूर स्कूल नोएडा संयुक्त रूप से द्वितीय उपविजेता घोषित किए गए। जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन के सचिव रामकुमार ने खिलाड़ियों को ट्रॉफी और मेडल देकर सम्मानित करते हु...