हापुड़, अगस्त 4 -- जेएमएस वर्ल्ड स्कूल में सीबीएसई कलस्टर जारी है। रविवार को चौथे दिन मैच काफी प्रतिस्पर्धी हो गए। अंडर 17 श्रेणी में सरस्वती कलाड़ूंगी स्कूल, एमएच पब्लिक स्कूल नोएडा, बाल बारी पब्लिक स्कूल मोदीनगर, ब्राइट होम पब्लिक स्कूल नानौता, ब्राइट होम पब्लिक स्कूल सहारनपुर, छबील दास ग़ाज़ियाबाद, डी.पी.एम. पब्लिक स्कूल मवाना, आर्मी पब्लिक स्कूल बरेली और आई.आई.एम.टी. मेरठ ने विपक्षी टीमों को पीछे छोड़ते हुए अगले दौर में प्रवेश किया। अंडर 19 में बाबू बोधराज पब्लिक स्कूल बुलंदशहर, मॉडर्न नेशनल स्कूल गाजियाबाद, सेंट मैरी स्कूल गजरौला, विद्या वर्ल्ड स्कूल बरेली, सेंट फ्रांसिस स्कूल, श्रीचैतन्य टेक्नो स्कूल सहारनपुर, सेक्रेड हार्ट बरेली, के.डी. पब्लिक स्कूल बुलंदशहर, डीडीपी.एस. मुजफ्फरनगर, केकेपीएस मेरठ, द आर्यन स्कूल मेरठ, रेनेसां स्कूल ब...