गिरडीह, जुलाई 16 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। सीबीएसई क्लस्टर लेवल-3 खो-खो खेल प्रतियोगिता मंगलवार को दिल्ली पब्लिक स्कूल गिरिडीह में शुरु हुआ। पांच दिवसीय प्रतियोगिता का समापन 19 जुलाई को होगा। प्रतियोगिता का उदघाट्न अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर, झंडा फहराकर व गुब्बारा उड़ाकर किया। इस अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर त्रिलोचन सिंह सलूजा, चेयरमेन बलजीत सिंह सलूजा, सीबीएई पर्यवेक्षक राजेश प्रसाद सिन्हा एवं विद्यालय की प्राचार्या डॉ सोनी तिवारी मुख्य रूप से उपस्थित थे। सबों को बुके एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इसके बाद विद्यालय के मुख्य छात्र अंकित चौधरी ने बच्चों को नियमानुसार खेल का शपथ ग्रहण करवाया। विद्यालय की प्राचार्य डॉ सोनी तिवारी ने बताया कि प्रतियोगिता में बिहार एवं झारखण्ड के विभिन्न विद्यालयों से लगभग 1200 प्रतिभागी भाग ले र...