बागपत, अगस्त 11 -- नगर के चौधरी केहर सिंह दिव्य पब्लिक स्कूल की टीमों का स्कूल परिसर में स्वागत किया गया। सहारनपुर जनपद में छह दिवसीय सीबीएसई अंडर-14 और अंडर-19 क्लस्टर चैंपियनशिप प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें स्कूल की टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की। गत वर्ष की भांति इस बार भी चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया। 4 अगस्त से 9 अगस्त तक चले इस टूर्नामेंट में चौ.केहर सिंह की अंडर-14 टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन कर क्लस्टर चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया। विजेता टीम में पार्थ, लक्ष्य, धैर्य, वंश, शुभम, पीयूष, अनिकेत, आर्यन रहे। पार्थ को 'बेस्ट प्लेयर' का अवॉर्ड दिया गया। वहीं अंडर-19 चैंपियनशिप में भी टीम ने दमदार खेल दिखाया और टीम उप विजेता रही। अंश तोमर, आदित्य, आर्यन पवार, सूरज, लक्ष्य, वीर, दीपांशु ने शानदार प्रदर्शन किया। स...