बरेली, सितम्बर 2 -- फोटो : बीएलवाई 60 ‎बरेली। सेक्रेड हार्ट्स स्कूल की कक्षा 11वीं की छात्रा सांची मिश्रा ने पैराडाइज पब्लिक स्कूल, मैनपुरी में 29 से 31 अगस्त तक आयोजित सीबीएसई क्लस्टर एथलेटिक्स मीट में हाई जंप में कांस्य पदक जीता। सांची ने कांस्य पदक प्राप्त कर विद्यालय के साथ जिले का भी मान बढ़ाया। प्रधानाचार्या डॉ. उर्मिला वाजपेयी ने एथलेटिक्स का प्रशिक्षण देने वाले शिक्षकों के कुशल नेतृत्व की सराहना करते हुए छात्रा के उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना की। एकेडमिक डायरेक्टर निर्भय बेनीवाल ने कहा कि समय-समय पर इस तरह के आयोजनों से खिलाड़ियों की प्रतिभागिता राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट तक इनकी पहुंच को आसान बनाती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...