शामली, मई 15 -- यूपी बोर्ड, आईसीएससी बोर्ड के बाद अब सीबीएसई का रिजल्ट भी हा गया है। तीनों बोर्ड से इंटरमीडएट उत्तीर्ण छात्रों की संख्या लगभग 13 हजार हो गयी है। जबकि जनपद में राजकीय एवं एडिड महाविद्यालयों की संख्या केवल चार है। हालांकि थानाभवन में एक डिग्री कॉलेज बना है लेकिन यह अभी चालू नहीं हुआ है। कुल मिलाकर राजकीय एवं एडिड कॉलेजों में प्रवेश की डगर और कठिन हो गयी है। चार कॉलेजों में सीमित सीटें होने के कारण छात्र छात्राओं को प्राइवेट कॉलेजों अथवा बाहरी जनपदों में दाखिला लेना पड़ेगा। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं में इस बार जिले में दस हजार 302 परीक्षार्थी इंटर में उत्तीर्ण हुए है। जबकि अभी आईसीएसई के करीब दो तीन सौ के छात्र उत्तीर्ण हुए है। अब सीबीएसई 12 के वीं के परीक्षा परिणाम भी आ गए है। इसमें ...