उन्नाव, फरवरी 16 -- उन्नाव। संवाददाता। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजूकेशन (सीबीएसई) की बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो गईं। पहले दिन अंग्रेजी विषय की परीक्षा में हाईस्कूल स्तर के 19 स्कूलों के पंजीकृत 1810 छात्रों में 1807 शामिल हुए। सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के लिए जिले में चार केंद्र बनाए गए हैं। आदर्श विद्या मंदिर केंद्र पर लखनऊ पब्लिक स्कूल, न्यू एरा, जी स्कूल, हाईटेक पब्लिक स्कूल, महर्षि विद्या मंदिर, यूएस इंटरनेशनल और बेनहर इंटर कॉलेज के 718 छात्र पंजीकृत थे। पहले दिन सुबह 10:30 से दोपहर 1:30 बजे तक हुई परीक्षा में तीन छात्र अनुपस्थित रहे, 715 छात्रों ने परीक्षा दी। केंद्रीय विद्यालय सेंटर पर आदर्श विद्या मंदिर, रामकली बुद्धीलाल साहू इंटर कॉलेज, पंचशिला इंटरनेशनल स्कूल, पीएसटी अकादमी पुरवा और न्योतनी स्थित जेपी नारायण सर्वोदय स्कूल के 421 छात्र ...