भागलपुर, जनवरी 11 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा में बैठने वाले छात्रों के लिए वार्षिक मनोवैज्ञानिक और सामाजिक परामर्श सहायता यानी टेली-काउंसलिंग सेवाएं शुरू की है। निःशुल्क परामर्श सेवा अभी एक जून तक जारी रहेगी। इस सेवा का उद्देश्य परीक्षार्थियों के मन में परीक्षा के तनाव को कम करना है। उनका मनोबल बढ़ाकर 17 फरवरी से शुरू होने वाली सैद्धांतिक परीक्षाओं के लिए तैयार करना है। इस पहल के तहत, सीबीएसई ने 24X7 टोल-फ्री इंटरेक्टिव वॉयस रिस्पांस सिस्टम (आईवीआरएस) शुरू किया है। छात्र 1800-11-8004 डायल करके इस सेवा का उपयोग कर सकते हैं। उन्हें हिंदी और अंग्रेजी में सुझाव दिए जाएंगे। आईवीआरएस सेवा तनावमुक्त तैयारी, समय प्रबंधन और परीक्षा के दौरान होने वाली चिंता से निपटने के बा...