गिरडीह, नवम्बर 18 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। सीबीएसई 10वीं और 12वीं की परीक्षा 17 फरवरी 2026 से शुरु होगी। परीक्षा की तिथि की घोषणा के बाद 10वीं और 12वीं की परीक्षा देनेवाले छात्र-छात्राएं तैयारी में जुट गए हैं। वहीं सीबीएसई से संबंधित स्कूल भी परीक्षा मोड में है। स्कूलों में दिसंबर और जनवरी में प्री बोर्ड की परीक्षाएं होगी। वहीं फरवरी में सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं शुरु हो जाएगी। सीबीएसई 10वीं और 12वीं के परीक्षार्थियों के लिए सीसीएल डीएवी गिरिडीह के प्राचार्य ओम प्रकाश गोयल ने महत्वपूर्ण सुझाव दिए हैं। उन्होंने कहा कि बच्चे सीबीएसई के निर्धारित सिलेबस पर फोकस करें। बिना प्रेशर के रिलेक्स होकर परीक्षा की तैयारी करें। सीबीएसई के सैंपल पेपर और पिछले साल के प्रश्न पत्र को सोल्व करें। इससे परीक्षा को लेकर आत्मविश्वास बढ़ेगा। परीक्षार्थी सभी विषय...