दुमका, फरवरी 16 -- दुमका, प्रतिनिधि। रविवार को कनफेडरेशन आफ झारखंड सहोदया दुमका व जामताड़ा के द्वारा सिदो कान्हू उच्च विद्यालय में सीबीएसई के नए पाठ्यक्रम नीति के तहत इनहाउस टीचर्स ट्रेनिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ विद्यालय के सचिव सह कनफेडरेशन आफ झारखंड सहोदया दुमका व जामताड़ा के चेयर पर्सन प्रदीप्त मुखर्जी, विद्यालय के प्राचार्य इंद्रजीत प्रसाद भगत व देवप्रिय मुखर्जी, ट्रेनिंग के लीड रिसोर्स पर्सन बृजेश कुमार शुक्ला एवं को-रिसोर्स पर्सन सह आईटी विभाग अध्यक्ष शब्बीर हुसैन, एवं उप प्राचार्य राजेश झा व रक्षाकर पाल द्वारा दीप प्रज्वलन से किया गया। कार्यक्रम में रिसोर्स पर्सन द्वारा सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को बेसिक फर्स्ट एड फॉर टीचर्स, चैलेंजिंग इन टीचिंग एंड हाव टू ओवरकम, प्रिपेयरिंग क्वेश्चंस पेपर इन मोबाइल फोन, इंपोर्टेंस...