दुमका, नवम्बर 12 -- दुमका, प्रतिनिधि। सिदो कान्हू उच्च विद्यालय दुमका में सीबीएसई के नए पाठ्यक्रम के अंतर्गत कक्षा 6 एवं कक्षा 9 के छात्र-छात्राओं के लिए योग्यता आधारित मूल्यांकन प्रणाली के तहत अंग्रेजी, विज्ञान एवं गणित विषयों की बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित ऑनलाइन परीक्षा सफलता पूर्वक आयोजित की गई। यह परीक्षा सीबीएसई द्वारा आरंभ की गई नई मूल्यांकन प्रणाली के अनुरूप आयोजित की गई जिसका उद्देश्य छात्रों की स्मरणशक्ति के बजाय उनके मौलिक ज्ञान, तर्कशक्ति एवं विश्लेषणात्मक सोचने की क्षमता का आकलन करना है। इस अवसर पर परीक्षा नियंत्रक अभय आनंद ने बताया कि इस प्रणाली का मुख्य उद्देश्य योग्यता-आधारित शिक्षा को प्रोत्साहन देना तथा विद्यार्थियों की सीखने की क्षमताओं एवं कमजोरियों की प्रारंभिक पहचान करना है, जिससे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को और सशक्त ...