कौशाम्बी, अक्टूबर 5 -- संदीपन घाट के रसूलाबाद उर्फ कोइलहा स्थित एमवी कॉन्वेंट स्कूल एंड कॉलेज में रविवार को 10वीं के विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों के लिए सीबीएसई टू-टियर बोर्ड परीक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसका मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों और अभिभावकों को सीबीएसई द्वारा वर्ष 2026 से लागू किए जाने वाले दो चरणों वाले बोर्ड परीक्षा पैटर्न के बारे में जागरूक करना और सही दिशा में तैयारी करना था। प्रधानाचार्य अभिषेक चतुर्वेदी के प्रेरणादायक संबोधन से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। उन्होंने कहा कि सीबीएसई की नई प्रणाली के तहत विद्यार्थियों को अब वर्ष में दो बार बोर्ड परीक्षा देने का अवसर मिलेगा, जिससे वे अपनी तैयारी का मूल्यांकन कर सकेंगे और दूसरी परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर पाएंगे। उन्होंने यह भी बताया कि 75 प्रतिशत उपस्थिति अब अ...