बरेली, मार्च 16 -- सीबीएसई इंटर के छात्रों ने शनिवार को हिंदी कोर की परीक्षा दी। कुल पंजीकृत 1598 परीक्षार्थी में से 1577 उपस्थित और 21 अनुपस्थित रहे। होली के ठीक अगले दिन हुई परीक्षा के बाद छात्र खुश नजर आये। छात्रों ने बताया कि पेपर आसान था। इस कारण अधिक दिक्कत नहीं हुई। हालांकि अभिभावकों ने होली के अगले ही दिन परीक्षा रखने का विरोध किया। शहर समन्वयक वीके मिश्रा ने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न हुई। परीक्षा का संचालन पूरी पारदर्शिता के साथ किया गया। किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या समस्या की सूचना प्राप्त नहीं हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...