भागलपुर, मई 25 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के अव्वल छात्र-छात्राओं के लिए फुल राइड स्कॉलरशिप की व्यवस्था कराई जाएगी। इसको लेकर सीबीएसई बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक डॉ. संयम भारद्वाज ने बोर्ड से संबद्ध सभी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों और प्रबंधकों को निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के प्रावधानों के अनुसार योग्यता आधारित शिक्षा पर जोर दिया जाना है। इसके तहत बोर्ड के छात्रों का साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग तथा मैथ व अन्य विषय तथा विदेश स्थित उच्च शिक्षण संस्थानों में भी नामांकन हो, इसके लिए बोर्ड ने पहल की है। इसके तहत विश्व में 17वां स्थान रखने वाले हांगकांग विश्वविद्यालय की ओर से सीबीएसई के अव्वल छात्रों को फुल राइड स्कॉलरशिप दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...