बोकारो, फरवरी 13 -- बोकारो,प्रतिनिधि सीबीएसई नई दिल्ली की ओर से आयोजित 10वीं व 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा का आयोजन 15 फरवरी से शुरू होगी। इन दोनों परीक्षा को मिलाकर कुल 16 हजार 548 विद्यार्थी शामिल होंगे। जिसमें दसवीं बोर्ड में 9412 व 12 वीं कक्षा इंटरमीडिएट में कुल 7136 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा के सफल संचालन के लिए कुल 20 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिले में बनाए गए परीक्षा केंद्र में सरस्वती विद्या मंदिर सेक्टर 3,डीएवी सेक्टर 4,चिन्मय विद्यालय बोकारो,डीपीएस सेक्टर 4,होली क्रॉस बालीडीह,पिट्स मॉडर्न स्कूल गोमिया,डीएवी स्कूल ढोऱी,गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल सेक्टर 5,जीजीपीएस स्कूल चास,एमजीएम एचएस सेक्टर 4,डीएवी स्कूल स्वांग,बीआरएल डीएवी भंडारीदह,श्री अय्यप्पा पब्लिक स्कूल सेक्टर 5,पेंटेकोस्टल असेंबली स्कूल सेक्टर 12,...