भभुआ, मई 13 -- छात्रों को सुबह से था रिजल्ट का इंतजार, कोई मोबाइल से तो कोई साइबर कैफे में पहुंच ली जानकारी सुबह से परिणाम की जानकारी को लेकर छात्र विद्यालय के प्रधानाध्यापक और शिक्षकों से कर रहे थे बात (युवा पेज) भभुआ, एक प्रतिनिधि। सीबीएसई की 10वीं एवं 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं का बोर्ड द्वारा मंगलवार को परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया। परीक्षा परिणाम को लेकर छात्रों को सुबह से इंतजार था। जैसे ही उन्हें परीक्षा परिणाम आने की सूचना मिली वह विद्यालय प्रबंधन से फोन कर कंफर्म होने लगे। फिर अभिभावकों को इसकी सूचना देकर परीक्षा परिणाम के इंतजार करने लगे। कोई अपने घर में मोबाइल से तो कोई साइबर कैफे में जाकर परीक्षा परिणाम की जानकारी ले रहा था। विद्यालय प्रबंधन की ओर से भी छात्रों को परीक्षा परिणाम की जानकारी दी गई। बेहतर परीक्ष...