लखीमपुरखीरी, फरवरी 28 -- सीबीएसई बोर्ड की 10वीं कक्षा की हिंदी परीक्षा शुक्रवार को 10 केंद्रों पर आयोजित की गई। कुल 3,839 छात्रों का पंजीकरण था। जिनमें से 3,792 ने परीक्षा दी जबकि 47 छात्र अनुपस्थित रहे। परीक्षा सुबह 10:30 बजे शुरू होकर दोपहर 1:30 बजे तक चली। सीबीएसई जिला समन्वयक शैलेंद्र गुप्ता ने बताया कि शुक्रवार को सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में करीब 7,300 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। 10वीं में करीब 4,100 और 12वीं में 3,200 छात्र परीक्षा दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि 1 मार्च को 10वीं की कला विषय की परीक्षा होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...