पलामू, मई 14 -- मेदिनीनगर, हिन्दुस्तान टीम। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड(सीबीएसई) की 10वीं व 12वीं की वार्षिक परीक्षा-2025 का मंगलवार को घोषित परीक्षा परिणाम पलामू जिले के लिए उत्साहजनक रहा है। 99 प्रतिशत से अधिक विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की है। विभिन्न स्कूलों से प्राप्त परीक्षा परिणाम के अनुसार 10वीं में ब्राइट लैंड स्कूल के अतुल कुमार को 98.4 प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ है। इसके आधार पर वह जिला टॉपर बना है। इसी प्रकार 12वीं विज्ञान की परीक्षा में एमके डीएवी की आयुषी त्रिपाठी एवं प्राची त्रिपाठी ने 95.4% अंक के साथ जिला टॉपर का स्थान प्राप्त किया है। वाणिज्य संकाय में हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल की प्रतीक्षा चौबे ने 95.4 प्रतिशत अंक हासिल कर जिले में टॉपर स्थान प्राप्त की है। कला संकाय में ऑक्सफोर्ड की अनामिका सिंह 79 प्रतिशत अंक लाकर टॉपर...