नई दिल्ली, जुलाई 30 -- अब इंटरमीडिएट तक होगा 1947 में बना डीयू का स्कूल डीयू के स्कूल को मिली सीबीएसई की मान्यता, जल्द होगा नई इमारत का उद्घाटन -पहले दसवीं तक चलता था स्कूल, मान्यता मिलते ही 8 छात्रों ने लिया दाखिला -अगले सप्ताह मुख्यमंत्री कर सकती हैं नए भवन का उद्घाटन नई दिल्ली। अभिनव उपाध्याय एक तरफ जब देश के आजाद होने का जश्न मनाया जा रहा था उसी वक्त राजधानी की कुछ महिलाएं यहां के वंचित वर्ग बच्चों के भविष्य के सपनों को आकार देने पर विचार कर रही थी। आज वह विचार फलीभूत हो रहा है। 1947 में स्थापित और अब दिल्ली विश्वविद्यालय द्वार संचालित किए जाने वाले स्कूल को 11वीं और 12वीं की मान्यता केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) से मिल गई है। यहां से 10वीं की पढ़ाई पूरी करने वाले छात्र अब 11वीं में यहीं दाखिला ले पाएंगे। स्कूल के गवर्निंग ...