बरेली, फरवरी 15 -- सीबीएसई की कक्षा 10 और 12 कीपरीक्षाएं आज से शुरू हो जाएंगी। पहले दिन कक्षा 10 के 8633 और इंटरमीडिएट के केवल तीन छात्र परीक्षा देंगे। सभी परीक्षार्थियों की एंट्री सुबह 9:00 बजे से शुरू हो जाएगी। 10:00 के बाद किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। सत्र 2024-25 में जिले के 82 स्कूलों से कक्षा 10 के 8612 विद्यार्थी और 77 स्कूलों से कक्षा 12 के 6606 विद्यार्थी रजिस्टर्ड हैं। सीसीटीवी की निगरानी में 22 केंद्रों पर नकलविहीन परीक्षा कराई जाएगी। पहले दिन कक्षा 10 के छात्रों की अंग्रेजी की बड़ी परीक्षा है जबकि इंटरमीडिएट के छात्रों का एंटरप्रेन्योरशिप विषय का पेपर होगा। पेपर सुबह 10:30 बजे से 1:30 तक चलेगा। मगर, अभ्यर्थियों को 9:00 बजे तक परीक्षा केंद्र पर पहुंचने का निर्देश दिया गया है ताकि जांच के बाद उन्हें केंद्र में ...