जमशेदपुर, फरवरी 16 -- जमशेदपुर।शहर में शनिवार को सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा शुरू हो गई। कई परीक्षा केंद्रों पर पहले ही दिन हंगामा हुआ। दसवीं और 12वीं की परीक्षा देने केंद्रों पर विद्यार्थियों को विलंब से पहुंचने के कारण प्रवेश से रोक दिया गया। इसके कारण अभिभावकों की स्कूल प्रबंधन के साथ बहस हुई। हंगामा होने के बावजूद अधिकतर परीक्षा केंद्रों पर विद्यार्थियों को परीक्षा नहीं देने दिया गया। परीक्षा को लेकर सभी स्कूलों ने विद्यार्थियों को पहले ही यह हिदायत दे दी थी कि एक मिनट भी विलंब से पहुंचने पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इसको लेकर सीबीएसई की ओर से पहले ही स्कूलों को स्पष्ट गाइडलाइन जारी की गई थी। ऐसा इसलिए, क्योंकि पिछली कई परीक्षाओं में पेपर लीक जैसी घटनाएं हो चुकी हैं। ऐसे में किसी भी तरह कोताही नहीं बरती जा रही।शनिवार को सबसे पहले बॉल्डविन ...