फिरोजाबाद, फरवरी 18 -- सोमवार को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की इंटरमीडिएट की परीक्षा हुई। 3419 परीक्षार्थियों ने शारीरिक शिक्षा विषय का पेपर दिया। जबकि 68 अनुपस्थित रहे। सुबह आठ बजे से ही परीक्षार्थी केंद्रों पर पहुंच गए। गेट पर तैनात कर्मचारियों ने बारी-बारी से तलाशी लेने के बाद उन्हें प्रवेश दिया। इस दौरान प्रवेश पत्र, स्कूल का पहचान पत्र के अलावा और कोई सामान अंदर नहीं ले जाने दिया। शिकोहाबाद के द ए​शियन कांवेंट स्कूल ​शिकोहाबाद में कक्षा 10 वीं के शारीरिक गतिविधि प्रशिक्षक विषय की परीक्षा हुई। इसमें 121 परीक्षार्थी पंजीकृत थे और सभी ने शामिल होकर परीक्षा दी। कक्षा 12 वीं के शारीरिक शिक्षा की परीक्षा में पंजीकृत 3487 में से 3419 परीक्षार्थी शामिल हुए। जबकि 68 छात्र-छात्रा परीक्षा में शामिल नहीं हुए। सिटी कोर्डिनेटर डॉ. रा...