गंगापार, फरवरी 15 -- मेजा, हिन्दुस्तान संवाद। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शनिवार को क्षेत्र के बगहा स्थित एमएल पब्लिक स्कूल में सीबीएसई हाईस्कूल की परीक्षा सकुशल संपन्न हो गई। साढ़े दस बजे से दोपहर डेढ़ बजे तक चली अंग्रेजी विषय की परीक्षा 12 कक्षा कक्षों में आयोजित की गई। कुल 277 परीक्षार्थियों ने उपस्थिति शत प्रतिशत रही। केन्द्र व्यवस्थापक सतीश उपाध्याय ने बताया कि परीक्षा सुचारू रूप से संचालित करने के लिए 24 कक्ष निरीक्षक लगाए गए थे। परीक्षार्थियों की सुबह दस बजे परीक्षा आधे घन्टे पूर्व केन्द्र में पहुंचा दिया गया। सीसीटीवी कैमरे की निगहबानी में आयोजित परीक्षा में सभी परीक्षार्थियों ने पारदर्शिता के साथ परीक्षाएं दी। सोमवार को इंटर की परीक्षाएं आयोजित होनी है। बतातें चले कि उक्त परीक्षा केन्द्र पर मेजा क्षेत्र के महर्षि अरविन्द वि...