जौनपुर, फरवरी 16 -- जौनपुर। सीबीएसई की परीक्षाएं शनिवार से शुरू हो गईं। जिले के कुल 20 केंद्रों पर पहले दिन परीक्षा करायी गई। इसमें करीब 17 हजार छात्र-छात्राएं शामिल हुए। बता दें कि जिले के करीब 104 स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए पंजीकृत हैं। शहर के आधा दर्जन केंद्रों पर हुई परीक्षा देकर निकले छात्राओं ने कहा कि अंग्रेजी विषय की परीक्षा में अपठित गद्यांश के प्रश्न थोड़े उलझाऊ थे। परीक्षा के लिए सुरक्षा के भी व्यापक इंतजाम थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...