गोपालगंज, सितम्बर 25 -- थावे, एक संवाददाता। जिले के छवही स्थित ज्ञानदा इंटरनेशनल स्कूल में बुधवार को सीबीएसई की ओर से आयोजित एक दिवसीय कार्यक्रम में नई शिक्षा पद्धति के संबंध में जानकारी दी गई। माता-पिता के लिए बच्चों की शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला गया। पटना से आए मुख्य अतिथि चंदन कुमार वर्मा, नवीन प्रकाश एवं जितेंद्र श्रीवास्तव ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इसमें जिले के सभी सीबीएसई मान्यता प्राप्त स्कूलों के संचालक शामिल हुए। प्रशिक्षण के दौरान चंदन कुमार वर्मा ने प्रतिभागियों को सीबीएसई की नई शिक्षा पद्धति के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि समय के साथ शिक्षा में बदलाव जरूरी है। विद्यालयों को बच्चों की रुचि एवं क्षमताओं के अनुसार शिक्षण की दिशा तय करनी चाहिए। कार्यक्रम को आरपी एस. सानुशर, रूबी अन्ना एवं आरपी सीके वर्मा ने भी संब...