बेगुसराय, फरवरी 15 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। सीबीएसई की दसवीं की परीक्षा शनिवार से शुरू हो गई। इसके लिए जिले में दस परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं। जिले में बनाये गये परीक्षा केंद्रों में बीआरडीएवी स्कूल, डीएवी इटवा, सन फ्लावर स्कूल कपस्या, एचएफसी डीएवी बरौनी, सेंट जोसेफ पब्लिक स्कूल कालीनगर, केंद्रीय विद्यालय आईओसी, केंद्रीय विद्यालय एचएफसी बरौनी, माउंट लिट्रा पब्लिक स्कूल उलाव, केंद्रीय विद्यालय गढ़हारा व रिवर वैली स्कूल शामिल हैं। शनिवार को दसवीं के लिए इंग्लिश की परीक्षा थी। परीक्षा देकर बाहर निकले परीक्षार्थियों ने बेहतर परीक्षा पर प्रसन्नता जताई। माउंट लिट्रा पब्लिक स्कूल स्थित परीक्षा केंद्र से परीक्षा देकर बाहर निकले आर्यन कुमार ने कहा कि परीक्षा शानदार गई। परीक्षा की तैयारी को लेकर कड़ी मेहनत की थी। प्रश्नपत्र का लेवल मध्यम स्त...