सीवान, मई 14 -- भगवानपुर हाट/बसंतपुर, एसं। सीबीएसई की दसवीं की परीक्षा का रिजल्ट घोषित हीं बच्चों के चेहरे खिल उठे। इस परीक्षा में प्रखंड कई बच्चों ने बेहतर अंक लाकर नाम रौशन किया है। बसन्तपुर प्रखंड के बैजूबरहोगा गांव के राजेश कुमार एवं रिंकी वर्मा के पुत्र अर्पण राज ने सीबीएसई की दसवीं की परीक्षा में 500 में से 480 अंक लाकर नाम रौशन किया। वह स्वर्गीय उमेश चन्द्र श्रीवास्तव व स्वर्गीय कृष्ण मालती श्रीवास्तव का सुपौत्र है। उसके बड़े पापा शिक्षक राजीव कुमार श्रीवास्तव व रंजन कुमार श्रीवास्तव रातने बताया कि अर्पण बचपन से हीं मेधावी छात्र रहा है। उसने ज्ञान निकेतन दानापुर, पटना में पढ़ाई करता है। उसने एआई में 100% अंक प्राप्त किया है। उसकी इस सफलता पर डॉ. सुमन कुमार सिंह, मनोज कुमार शुक्ल, विनोद कुमार शुक्ल व अन्य लोगों ने खुशी व्यक्त किया ह...