भागलपुर, मई 13 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की ओर से क्लस्टर-जोनल और नेशनल लेवल पर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। छात्रों को इसमें शामिल होने के लिए बोर्ड की ओर से विस्तृत कार्यक्रम की रूपरेखा जारी की गई है। बोर्ड के सचिव हिमांशु गुप्ता ने निर्देश जारी किया है। बोर्ड की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार स्कूलों द्वारा प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए 20 मई तक प्रस्ताव दिया जा सकेगा। छात्रों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन तथा अलग-अलग प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए 10 जून तक आवेदन किया जा सकेगा। बोर्ड की ओर से स्पोर्ट्स कैलेंडर का प्रकाशन जून के अंतिम सप्ताह में किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...