बुलंदशहर, जुलाई 12 -- सीबीएसई की कलस्टर खेलकूद प्रतियोगिता में बाबू बोधराज कांवेंट स्कूल के सौ खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। गुरुवार को निदेशक राम चोपड़ा ने बॉक्सिंग, बैटमिंटन प्रतियोगिता में भाग लेने वाले तीन खिलाड़ियों को रवाना किया। इस दौरान स्कूल की शिक्षा निदेशक विभा चोपड़ा, बॉक्सिंग कोच आसिफ खान, बैडमिंटन कोच आदेश सैनी, मैनेजर अविनाश सैनी भी मौजूद रहे। राम चोपड़ा ने बताया कि देहरादून, मेरठ, आगरा, कुशीनगर आदि में सीबीएसई की कलस्टर खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता का शुभारंभ शुक्रवार को हुआ। बताया कि बॉक्सिंग प्रतियोगिता में उनके स्कूल का खिलाड़ी मोहित भाटी अंडर-17 में 50 से 52 कि.ग्राम भार वर्ग में देहरादून में प्रतिभाग करेगा। वही अंशित पटेल, कार्तिक राणा अंडर-14 में मेरठ में बैडमिंटन प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। वही ...