औरंगाबाद, अगस्त 31 -- बिहार पब्लिक स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन के जिला इकाई की बैठक रविवार को जिला कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक में निजी विद्यालय संचालकों ने सीबीएसई बोर्ड की उस अधिसूचना पर गहरी चिंता व्यक्त की, जिसमें बिना आपार आईडी के छात्रों को परीक्षा में शामिल नहीं करने की बात कही गई है। संचालकों ने कहा कि यह प्रावधान बच्चों के हितों के विपरीत है और सरकार द्वारा लागू किए गए अनिवार्य शिक्षा का अधिकार अधिनियम का उल्लंघन करता है। उन्होंने मांग की कि छात्रों के भविष्य को देखते हुए आपार आईडी को अनिवार्य न बनाया जाए। बैठक में आगामी 7 सितंबर को आयोजित होने वाले गुरु सम्मान समारोह की तैयारियों पर भी चर्चा की गई। जानकारी दी गई कि समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रख्यात गणितज्ञ डॉ. के.सी. सिन्हा और विशिष्ट अतिथि के रूप में संगठन ...