बोकारो, अगस्त 3 -- बोकारो, प्रतिनिधि। सीबीएसई का ईस्ट जोन गर्ल्स फुटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन एमजीएम हायर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 4 में रविवार को शुरू हो गया। इस फुटबाल प्रतियोगिता में पटना रीजन व इलाहाबाद रीजन के कल 16 सीबीएसई स्कूल की टीमें हिस्सा ले रही हैl इस प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन समारोह के विशिष्ट अतिथि बीएसएल के सीजीएम प्रकाश कुमार ने सीबीएसई का झंडा तोलन कर किया lइस अवसर पर उन्होंने स्कूल के प्राचार्य जोशी वर्गिस के साथ उद्घाटन के अवसर पर शामिल दोनों स्कूल की फुटबॉल टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कियाl इसके बाद प्रतियोगिता का विधिवत मैच का शुभारंभ कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...