सराईकेला, जनवरी 24 -- -कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने दी रंगारंग प्रस्तुति खरसावां,संवाददाता। खरसावां स्थित अशोका इंटरनेशनल स्कूल में सीबीएसई कक्षा 10, सत्र 2025-26 में सम्मिलित होने वाले छात्रों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। यह स्कूल का 10वां बैच है। कार्यक्रम की शुरूआत दसवीं कक्षा के सभी छात्र-छात्राओं को पारंपरिक तरीके से स्वागत कर स्थान ग्रहण कराया गया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने रंगारंग प्रस्तुति दी। आशीष प्रधान और अनुष्का मुखी ने विद्यालय में अपने सफर पर खट्टे मीठे विचार साझा किए। कक्षा 10वीं के छात्र-छात्राओं को कई प्रकार के टैग देकर सम्मानित किया गया। मिस्टर अशोका का खिताब आशीष प्रधान और मिस अशोका का खिताब लक्ष्मी शाह को दिया गया। इसके अलावा नॉटी बादल महतो, हैंडसम दीपक मुंडा, ब्यूटी सृष्टि केसरी, हेल्पफुल स्नेहा सरद...