जमशेदपुर, जून 11 -- सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) के छात्र कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए 17 जून तक आवेदन कर सकते हैं। कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए छात्रों को प्रति विषय 300 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं, 18 और 19 जून को विलंब शुल्क के साथ छात्र आवेदन कर सकेंगे। 10वीं के लिए कंपार्टमेंट परीक्षा 15 जुलाई से होगी। छात्र अधिकतम दो विषयों के अंक में सुधार के लिए कंपार्टमेंट परीक्षा दे सकते हैं। 12वीं के लिए 15 जुलाई को ही एक दिन परीक्षा होगी। सिर्फ एक विषय के लिए परीक्षा होगी। कंपार्टमेंट परीक्षा का टाइम-टेबल जल्द जारी किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...