बुलंदशहर, अगस्त 18 -- अगौता ब्लॉक क्षेत्र के गांव निमचाना के मुख्य मार्ग में जलभराव एवं कीचड़ को लेकर सोमवार को ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने ग्राम प्रधान एवं ब्लाक अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए हंगामा खड़ा कर दिया। ग्रामीणों का आरोप है की ग्राम प्रधान ने गांव में कोई विकास कार्य नहीं कराया है। जलभराव व कीचड़ का समाधान न होने पर ग्रामीणों ने ब्लाक मुख्यालय का घेराव करने की चेतावनी दी है। अगौता ब्लाक क्षेत्र के गांव बीहरा से निमचाना गांव को आने वाले मार्ग में व गांव के अन्य मार्गो में जलभराव व कीचड़ होने के विरोध में सोमवार को ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा और मौके पर हंगामा खड़ा कर दिया। हंगामा करने वाले ग्रामीणों का आरोप है कि मार्ग में जलभराव व कीचड़ रहने से ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों को जलभराव म...