बोकारो, जुलाई 10 -- एमजीएम बोकारो स्कूल की 64 सदस्य जूडो टीम सीबीएसई ईस्ट जोन जूडो प्रतियोगिता के लिए इटावा रवाना हुई। टीम के साथ राजीव कुमार सिंह कोच के रूप में व रीमा कुमारी मैनेजर के रूप में शामिल हैं। प्रतियोगिता 10 से 14 जुलाई तक एमनीव विजन स्कूल इटावा यूपी में खेली जाएगी। स्कूल की लक्षिता, पीहू कुमारी, साक्षी, संवि गुप्ता, हर्षिका,नैंसी, साक्षी समृद्धि, जय, दुर्गा, प्रियांशी प्रियदर्शनी, स्पर्श, कृति, अभिनंदू, रितु, शशांक, रोहित, जयंत,अयान, आयुष, प्रियांशु, ऋषिकांत, सक्षम सहित अन्य शामिल रहे। स्कूल के प्राचार्य फादर डॉ जोशी वर्गीस, उप प्राचार्य रेखा बनर्जी, एकेडमिक इंचार्ज जॉर्ज जोसेफ, हेडमिस्ट्रेस, सपना जोशी आदि ने बेहतर खेल की शुभकामनाएं दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...