रांची, अगस्त 24 -- रांची। डीपीएस रांची के विद्यार्थियों ने सीबीएसई ईस्ट जोन चेस चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन किया। अंडर 17 बालिका टीम ने स्वर्ण पदक जीतकर राष्ट्रीय स्तर के लिए क्वालिफाई किया, जो 2 से 5 सितंबर तक उदयपुर में आयोजित होगा। इसके अलावा अंडर-11, अंडर 14 व अंडर 19 बालक व बालिका श्रेणियों में खिलाड़ियों ने कांस्य पदक जीते। टीम ने कुल 1 स्वर्ण और 4 कांस्य पदक जीते। प्राचार्या डॉ जया चौहान ने बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...