बलरामपुर, मार्च 15 -- बलरामपुर, संवाददाता। जिले में तीन केंद्र पर इंटरमीडिएट हिंदी विषय की परीक्षा आयोजित हुई। इनमें हिंदी शैक्षिक एवं हिंदी आधार विषय में 470 छात्रों ने तीन केंद्रों पर परीक्षा दी, जबकि नौ छात्र अनुपस्थित पाए गए। सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल केंद्र पर इंटर हिंदी शैक्षिक विषय में 79 में 72 ने परीक्षा दी, सात छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी। वही हिंदी आधार विषय में 114 में सभी छात्र उपस्थित रहे। केंद्र व्यवस्थापक मोहम्मद आसिम रूमी ने बताया कि सीबीएसई बोर्ड परीक्षाएं अंतिम दौर में जारी है। केंद्र पर नकल विहीन व शांतिपूर्ण परीक्षा चल रही है। केंद्रीय विद्यालय केंद्र पर इंटरमीडिएट हिंदी विषय की परीक्षा में 180 छात्रों में 179 शामिल रहे, एक छात्र ने परीक्षा नहीं दी। केंद्र व्यवस्थापक वीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि इस केंद्र ...