हरिद्वार, जुलाई 30 -- चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मैदान मेरठ में आयोजित सीबीएसई नॉर्थ जोन क्लस्टर तीरंदाजी प्रतियोगिता में हरिद्वार की नंदिनी राणा ने रजत और कांस्य पदक हासिल किया। पदक जीतने के बाद नंदनी राणा का चयन सीबीएसई आर्चरी नेशनल प्रतियोगिता के लिए हुआ है। तेरह वर्षीय नंदिनी राणा ने नॉर्थ जोन अंडर 17 वर्ष आयु वर्ग प्रतियोगिता में सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया। मेडल जीतने के बाद नंदनी का चयन सीबीएसई नेशनल आर्चरी प्रतियोगिता में हुआ है। चयन के बाद नंदनी राष्ट्रीय स्तर पर सीबीएसई आर्चरी प्रतियोगिता खेलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...