मैनपुरी, सितम्बर 20 -- मैनपुरी। डा. किरन सौजिया सीनियर सेकेंडरी एजूकेशनल एकेडमी में सीबीएसई अंतर्राष्ट्रीय वालीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन आज से शुरू हो जाएगा। हाईकोर्ट इलाहाबाद के न्यायाधीश अनिल कुमार द्वारा प्रात: 10 बजे से टूर्नामेंट का शुभारंभ किया जाएगा। चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए कुल 76 टीमें विद्यालय पहुंच चुकी हैं। यूएई, कुवैत, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, केरल, गुजरात, हरियाणा, पंजाब, असम, कर्नाटक व यूपी की टीमें भाग ले रही हैं। संस्था चेयरमैन डा. अशोक कुमार ने बताया कि सीबीएसई अंतर्राष्ट्रीय वालीबॉल टूर्नामेंट के लिए खेल मैदान कर लिया गया है। कुल पांच कोर्ट तैयार किए गए हैं जिससे खिलाड़ियों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। सभी टीमों का देर रात तक गर्मजोशी से विद्यालय में स्वागत किया गया। अल्पाहार के बाद पंजीकरण कार्य ...