समस्तीपुर, मई 14 -- समस्तीपुर। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा मंगलवार को 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में जिले के छात्र-छात्राओं ने अपना परचम लहराया है। सीबीएसई बोर्ड के परिणाम घोषित होते ही छात्र-छात्राओं में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। जिले के कई सरकारी व निजी स्कूलों के छात्रों को 95 प्रतिशत से अधिक अंक मिले हैं। शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित सीबीएसई मान्यता प्राप्त स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने भी अच्छे अंक प्राप्त कर स्वर्णिम सफलता हासिल की है। जिले के सभी स्कूलों का रिजल्ट काफी अच्छा रहा है। करीब 30 प्रतिशत छात्र-छात्राओं को 90 प्रतिशत से अधिक अंक मिले हैं। वहीं, 40 प्रतिशत के करीब छात्र-छात्राओं को 80 प्रतिशत से अधिक अंक मिले हैं। छात्र-छात्राओं की सफलता से शिक्षकों, परिजनों व क्षेत्रवासियों में खुशी की लह...