सहारनपुर, मार्च 1 -- सहारनपुर सीबीएसई बोर्ड के हाइस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षार्थियों ने बड़े उत्साह के साथ पेपर दिया। हाइस्कूल के हिंदी विषय के लिए पंजीकृत कुल 9282 विद्यार्थियों में से 9221 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए, जबकि 61 विद्यार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। जबकि इंटरमीडिएट के सभी विद्यार्थियों ने परीक्षा हिस्सा लिया। शुक्रवार को ही हाईस्कूल का हिंदी और इंटरमीडिएट का फाइनेंशियल मार्केट विषय की परीक्षा संपन्न हुई। जनपद में 33 परीक्षा केंद्रों पर पेपर चल रहे हैं। परीक्षा में किसी प्रकार की गड़बड़ी या अव्यवस्था से बचने के लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। सभी केंद्रों पर शांतिपूर्ण और निष्पक्ष परीक्षा कराने के लिए कड़े इंतजाम हैं। जिला कॉर्डिनेटर दिव्य जैन ने बताया कि शुक्रवार को हाइस्कूल का हिंदी और इंटरीमीडिएट ...