वाराणसी, फरवरी 14 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाओं का आगाज शनिवार से हो रहा है। पहले दिन कक्षा-10 की परीक्षा होगी जबकि कक्षा-12 की परीक्षा 17 फरवरी से शुरू हो रही है। बनारस में महाकुम्भ के पलट प्रवाह से उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए परीक्षार्थियों के लिए खास इंतजाम किए गए हैं। गुरुवार को सीबीएसई की सिटी कोऑर्डिनेटर की तरफ से परीक्षार्थियों के लिए गाइडलाइन भी जारी कर दी गई। बनारस में सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के लिए इस बार केंद्रों की संख्या लगभग आधी कर दी गई है। पिछले साल लगभग 100 केंद्रों के मुकाबले इस साल परीक्षा के लिए 49 केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा में इस बार कक्षा-10 के 23 हजार और कक्षा-12 के 25 हजार छात्र-छात्राएं शामिल हो रहे हैं। सीबीएसई बोर्ड की सिटी कोऑर्डिनेटर और सनबीम डॉलिम्स की प्रधानाचार्या गुरमी...