भागलपुर, फरवरी 17 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता जिले के नौ केंद्रों पर आज केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के 12वीं के परीक्षार्थियों की शारीरिक शिक्षा विषय की परीक्षा होगी। परीक्षा का आयोजन एकल पाली में सुबह 10.30 से लेकर दोपहर 1.30 बजे तक होगी। इस बाबत सीबीएसई के सिटी को-ऑर्डिनेटर सुमंत कुमार ने बताया कि जोन से संबद्ध सभी चारों जिलों भागलपुर, बांका, जमुई व मुंगेर में शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त परीक्षा का संचालन किया जा रहा है। गौरतलब है कि जिलेभर से दसवीं और 12वीं को मिलाकर करीब 10 हजार परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...