संभल, फरवरी 17 -- चन्दौसी। सीबीएसई की परीक्षाएं शनिवार से शुरू हो गई थी। सोमवार को इंटरमीडिएट का पहला पेपर फिजिकल एजुकेशन का हुआ। जिसमें दो केंद्रों पर चार परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। सभी को परीक्षा कक्ष में तलाश के बाद ही अंदर जाने दिया गया। शहर परीक्षा के लिए चार परीक्षा केंद्र आरआरके सीनियर सेकेंडरी स्कूल, ओपीजीएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल, जीके सिल्वर स्टोन पब्लिक स्कूल व सिल्वर स्टोन पब्लिक स्कूल बनाए गए हैं। जिसमें आआरके स्कूल में इंटरमीडिएट के 301, जीके सिल्वर स्टोन में इंटर मीडिएट के 134, ओपीजीएम स्कूल में इंटरमीडिएट के 343 तथा सिल्वर स्टोन के परीक्षा केंद्र पर इंटरमीडिए 160 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिसमें आरआरके स्कूल व ओपीजीएम स्कूल के परीक्षा केंद्र पर दो-दो परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। शेष सभी ने परीक्षा दी। परीक्षा केंद्रों पर सभी पर...