पटना, सितम्बर 24 -- केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने दसवीं-बारहवीं की बोर्ड परीक्षा 2026 की संभावित तिथि जारी कर दी है। सत्र 2025-26 के लिए कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं 17 फरवरी से शुरू होंगी। कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 9 मार्च तक और कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 9 अप्रैल तक चलेंगी। बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट www.cbse.nic.in पर परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है। इस वर्ष की खास बात यह है कि कक्षा 10वीं के लिए दो बोर्ड परीक्षाएं होंगी। पहली मुख्य परीक्षा के बाद, दूसरी आयोजित की जाएगी। बोर्ड ने कहा है कि 17 फरवरी से 15 जुलाई के बीच बोर्ड चार चरणों में परीक्षा आयोजित करेगा। इसमें सबसे पहले 10वीं-12वीं की मुख्य परीक्षा होगी। इसके बाद दूसरी परीक्षा कक्षा 12वीं के उन छात्रों के लिए आयोजित की जाएंगी जो खेल (स्पोर्ट्स) गतिवि...