पटना, नवम्बर 19 -- केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) दसवीं कक्षा में राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के तहत शुरू हो रहे दो बोर्ड परीक्षाओं के सुचारू संचालन के लिए वेबिनार का आयोजन कर रहा है। यह वेबिनार 20 नवंबर, 2025 को सुबह 10 बजे से आयोजित किया जाएगा। ऑनलाइन कार्यक्रम में बोर्ड अध्यक्ष राहुल सिंह, आईएएस संबोधन देंगे। इसके संचालन के बारे में जानकारी देंगे। यह वेबिनार सीबीएसई के यूट्यूब चैनल https://youtube.com/live/mik3p208xPs?feature=share पर सीधा प्रसारित किया जाएगा। सभी स्कूलों को निर्देश दिया गया है कि वे प्रधानाचार्य की निगरानी में इस लाइव वेबकास्ट को देखने की व्यवस्था सुनिश्चित करें। इसमें कक्षा 9वीं से 12वीं तक के सभी शिक्षकों और परीक्षा से जुड़े स्टाफ के साथ-साथ अभिभावकों और छात्रों को भी शामिल होना है। बोर्ड ने कहा है...