रामपुर, सितम्बर 14 -- सीबीएसई ने कक्षा दस और बारह की बोर्ड परीक्षा 2026 में छात्रों को बड़ी राहत दी है। अब अपार आईडी के बिना भी छात्र परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। तकनीकी दिक्कतों को देखते हुए बोर्ड ने हजारों छात्रों को राहत प्रदान की है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए एक अहम राहत की घोषणा की है। अब छात्र बिना अपार आईडी के भी बोर्ड परीक्षा 2026 में शामिल हो सकेंगे। सीबीएसई ने इस संबंध में सभी स्कूलों को पत्र जारी कर दिया है। सीबीएसई ने पत्र जारी कर कहा है कि अपार आईडी वन नेशन वन स्टूडेंट आईडी पहल का हिस्सा है। स्कूलों ने विभिन्न पोर्टलों के एकीकरण में कठिनाई, स्कूल और आधार रिकॉर्ड में छात्रों के डेटा में अंतर, सुधार की प्रक्रिया में लगने वाला समय जैसी समस्याओं को लेकर बोर्ड पत्र लिखा था। जिस कारण अप...