पटना, दिसम्बर 20 -- केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने अपने संबद्ध स्कूलों के बीच सहयोगात्मक शिक्षण और संसाधन साझा करने के ट्रेंड को बढ़ावा देने के लिए हब एंड स्पोक स्कूल मॉडल पर एक ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित करने की घोषणा की है। यह कार्यक्रम 26 दिसंबर शुक्रवार को जयपुर, राजस्थान स्थित भारतीय विद्या भवन के विद्याश्रम में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में स्कूलों के बीच सहयोग और संसाधन साझा करने पर चर्चा होगी। सीबीएसई ने सभी हब एंड स्पोक स्कूलों को निर्देश दिया है कि वे कार्यक्रम में कम से कम दो प्रतिनिधि (प्रधानाचार्य या उप-प्रधानाचार्य और काउंसलर या वेलनेस शिक्षक) भेजें। इसमें भाग लेने के लिए forms.gle/nSb4VR6d2ykZGoFp7 इस लिंक पर जाकर पंजीयन कराना होगा। कार्यक्रम का उद्देश्य मॉडल की रूपरेखा को समझान...