पटना, मई 12 -- केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की दसवीं और 12वीं बोर्ड का रिजल्ट जल्द जारी होगा। सभी विद्यार्थियों को रिजल्ट देखने के लिए डिजिलॉकर का छह अंकों का एक्सेस कोड उपलब्ध कराया गया है। यह कोड विद्यार्थियों को उनके विद्यालय की ओर से उपलब्ध कराया गया है। इस कोड की मदद से विद्यार्थी डिजिलॉकर को एक्सेस कर दसवीं और 12वीं का परिणाम देख सकते हैं। दरअसल, बोर्ड का परिणाम आने के बाद अधिक संख्या में बच्चे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना परिणाम देखने लगते हैं। एकसाथ अधिक संख्या साइन इन करने के कारण सर्वर डाउन होने की समस्या का छात्रों को सामना करना पड़ता है। इस कारण परिणाम देखने में देरी होती है। वेबसाइट का सर्वर डाउन रहने पर भी डिजिलॉकर की मदद से विद्यार्थी अपना परिणाम देख सकेंगे। डिजिलॉकर के इश्यूड डॉक्यूमेंट सेक्शन में छात्र-छात्र...