मैनपुरी, जुलाई 13 -- सीबीएसई बोर्ड द्वारा कक्षा 10वीं और 12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा के लिए सुदिती ग्लोबल एकेडमी को परीक्षा केंद्र के रूप में नामित किया गया है। जिले के विभिन्न 35 से अधिक विद्यालयों से पंजीकृत कक्षा 12वीं के कुल 864 और कक्षा 10वीं के 712 परीक्षार्थी 15 जुलाई से आयोजित होने वाली इस परीक्षा में शामिल होंगे। कुल 1576 परीक्षार्थियों में 99 प्राइवेट परीक्षार्थी भी शामिल होंगे। सीबीएसई के सिटी कोऑर्डिनेटर डा. राम मोहन ने बताया कि सीबीएसई बोर्ड द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार 10 बजे के बाद किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र में किसी भी दशा में प्रवेश नहीं दिया जाएगा इसलिए 10 बजे से पहले पहुंचे। विद्यार्थियों को स्टेशनरी का सामान एक पारदर्शी प्लास्टिक पाउच में लेकर आना होगा। प्रत्येक परीक्षा कक्ष में दीवार घड़ी की व्यवस्था ह...